महर्षि अरविंद युनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन के दौरान बस में लगाई गई, कई जगह की तोड़फोड़

जयपुर. मंगलवार सुबह भांकरोटा थाना इलाके में महर्षि अरविंद युनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का विरोध देखने के लिए मिला। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज बस को आग लगा दी। साथ ही युनिवर्सिटी परिसर में भी तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शन के दौरान बीएससी फाइनल के आरोप लगाया कि युनिवर्सिटी की डिग्री को मान्यता नहीं मिली है। जिसके बावजूद दाखिले किए जा रहे हैं।


हंगामे के दौरान विरोध कर रहे छात्रों ने बस के साथ ट्रैक्टर, टाटा मैजिक औऱ दो कारोपं में भी तोड़फोड़ की। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची। युनिवर्सिटी प्रशासन की समझाइश के बाद भी स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी रहा। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर भांकरोटा थाना पुलिस, वैशाली नगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल सहित आसपास के थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा। जिसके बाद मामला शांत करवाया गया।